This website provides information about Indian law, law notes, law updates and latest Judgements

Sunday, September 9, 2018

चेक bounce के मामलो में कानूनी करवाई केसे होती है, cheque bounce ke case kya hota hai


चेक bounce के मामलो में कानूनी करवाई केसे होती है यह जानने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा की चेक क्या होता है

cheque bounce kya hai, dishonour of cheque
138 cheque dishonour or bounce

चेक क्या होता (WHAT IS CHEQUE)

चेक एक ऐसा लिखित दस्तावेज है (bills of Exchange यानि Negotiable instrument ) है जो cheque लिखने वाला, बिना किसी शर्त के अपने बैंक को आदेश देता है कि मांग करने पर चेक प्राप्तकर्ता को भुगतान कर दिया जाए यदि सरल शब्दों में समझे तो, चेक एक प्रकार का नोट (रुपया) है जितना रुपये उसपे लिखे होते है- उदाहारण के लिए यदि कोई चेक पर दस हज़ार लिखा है तो वो दस हज़ार रुपये का नोट है जो केवल बैंक में ही चल सकता है और चेक प्राप्तकर्ता (peyee) को बैंक से उतने रुपये प्राप्त हो जाते है   

चेक जारीकर्ता- (drawer of cheque) चेक लिखने वाले को, जो भुगतान का आदेश देता है उसे चेक जारीकर्ता (drawer of Cheque) कहते है

बैंक-  जिसको पक्ष चेक का भुगतान का आदेश दिया जाता है उसे बैंक कहते है

चेक धारक (Drawee और payee)-जो व्यक्ति भुगतान प्राप्त करता है उसे चेक धारक यानि भुगतान प्राप्तकर्ता (Drawee) कहते है

चेक के प्रकार (Types of cheques)

1.      Bearer cheque :- साधारण चेक:- साधारण चेक वे चेक होते है जिनका भुगतान चेक प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को बैंक द्वारा कर दिया जाता है चाहे चेक उस व्यक्ति के नाम हो या ना हो

2.      Crossed cheque : रेखाकिंत चेक वे चेक होते है जब चेक के ऊपर दो समान्तर रेखाए खिंच दी जाती है और चेक लिखने वाला चाहता है की इस चेक का भुगतान नकद ना मिले बल्कि चेक प्राप्तकर्ता के अकाउंट में जमा करके मिले
3.      Order Cheque    : आर्डर चेक वे चेक होते है जब चेक पर bearer के स्थान पर order लिखा होता है ऐसे चेक का भुगतान जिस व्यक्ति को किया जाता है उसे payee कहा जाता है और उसे भुगतान उसकी पहचान होने के बाद की किया जाता है
4.      Posted Dated Cheque:        ये वे चेक होते है जिनका भुगतान Future की किसी date पर होता है, जो चेक पर पहले से ही लिखी होती है और ऐसे चेक भुगतान उस date से पहले honoured  नहीं हो सकता यानि उसका भुगतान उस date से पहले नहीं हो सकता
5.      Stale Cheque:        स्टेल चेक वे चेक होते है जिनको बैंक में भुगतान के लिए validity  date निकल जाने के बाद यानी तीन महीने के बाद जमा किया जाता है ऐसे चेक को बैंक हमेशा dishonoured करता है

चेक बाउंस या Dishonoured केसे होता है

जब चेक प्राप्तकर्ता (payee) द्वारा बैंक में भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है तो या तो बैंक उस चेक को honoured कर देता है मतलब उसने अमाउंट प्राप्तकर्ता के अकाउंट में जमा हो जाते है उसे चेक का honoured कहा जाता है या उस चेक को बिना पेमेंट के return कर देता जिसे चेक का bounce या dishonoured या चेक का अस्वीकृत होना कहा जाता है
चेक bounce होने के कई कारण हो सकते है जिसमे चेक लिखने वाले के बैंक अकाउंट के पर्याप्त बैलेंस न होना या चेक पर लिखी राशि से कम बैलेंस होना, मुख्य कारण होता है
signature न मैच होना, गलत कंटेंट फिल होना या overwriting होना भी कारण है जो धारा 138 के तहत अपराध की श्रेणी में आता ही जो दंडनीय है, अगर अकाउंट किसी कारणवश फ्रीज़ हो चुका है तो भले ही अकाउंट में कितना ही पैसा क्यों न हो, चेक स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अगर आपने 3 महीने पुराना चेक लगा दिया है या फिर ऐसी चेक जिस पर आगे की दिनांक लिखी है, तो बैंक चेक को रिजेक्ट कर देगा।

आप यह बात जानते ही होंगे की चेक की मान्यता सिर्फ 3 महीने के लिए ही होती है, अगर 3 महीने बाद जब उसी चेक को बैंक में लेकर जाते है तो वह अमान्य हो जाता है और बैंक उसे वापस कर देती है। इसके बाद में उस चेक की कोई वेल्यू नहीं रह जाती है।

अगर चेक काटने वाले व्यक्त‍ि ने उल्टे-सीधे हस्ताक्षर कर दिये हैं और बैंक में specimen सिग्नेचर से मैच नहीं हो रहे हैं, तो चेक बाउंस हो जाता है।
अगर आपने किसी का नाम लिखा और उसे काट कर दूसरे का नाम लिख दिया। या फिर दिनांक में ऐसे ही परिवर्तन किये तो बैंक चेक को रिजेक्ट कर देगा।

SECTION 138 OF NEGOTIABLE INSTRUMENT ACT, 1881 (CHEQUE BOUNCE होने के बाद कानूनी करवाई)

इस अधिनियम की धारा 138 के अनुसार चेक का अस्वीकृत होना एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए दो साल का कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकते हैंl

यदि चेक bounce हो जाता है और प्राप्तकर्ता को भुगतान नहीं मिलता तो वह चेक जारीकर्ता के ऊपर कानूनी करवाई कर सकता है

1.      Legal notice :- चेक bounce होने के बाद चेक प्राप्तकर्ता (Drawee) चेक bounce होने की तिथि के 30 दिन के अन्दर चेक जारीकर्ता को चेक राशि का भुगतान करने का Legal Notice के द्वारा मांग करता है की चेक लिखने वाला Legal Notice मिलने की तिथि से 15 दिन में चेक अमाउंट का भुगतान करे
     चेक प्राप्तकर्ता को चेक bounce होने के बाद अपने बैंक से एक return memo मिलती है जिस दिन उसे ये return memo मिलती है उस दिन से शिकायतकर्ता के पास लीगल नोटिस भेजने के 30 दिन होते है

2.  आपराधिक शिकायत:- यदि 15 दिन का mandatory समय ख़त्म होने के बाद, जब चेक जारीकर्ता भुगतान नहीं करता है तो चेक प्राप्तकर्ता (payee) Negotiable instrument Act की धारा 138 के तहत चेक जारीकर्ता के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करा सकता है
        लेकिन अगर चेक जारीकर्ता नोटिस प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर चेक राशि का भुगतान करता हैतो वह किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। अन्यथा, शिकायतकर्ता नोटिस में निर्धारित 15 दिनों की समाप्ति की तारीख से एक महीने के भीतर उस क्षेत्र के मजिस्ट्रेट के कोर्ट में शिकायत दर्ज कर सकता है
शिकायतकर्ता को शिकायत के साथ सभी original documents    शिकायत के साथ जमा कराने जरुरी है जैसे चेक, return memo, legal notice, legal notice प्राप्त होने का सबूत आदि
आपराधिक शिकायत मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दर्ज होने के बाद कोर्ट की करवाई
1.     शिकायत मिलने के बाद कोर्ट शिकायत और इसके साथ filed सभी documents को अच्छी तरह से consider एवं scrutinize करता है और कोर्ट को लगता है की section 138 के तहत अपराध हुआ है तो, संज्ञान (cognizance) लेके accused को कोर्ट में हाज़िर होने के लिए summon जारी करता है

2.      summon मिलने के बाद Accused कोर्ट में appear होता है तो सबसे पहले वह अपनी bail कराता है इसके बाद कोर्ट accused को section 251 of Crpc के अनुसार notice फ्रेम (case बना देता है), इसके बाद accused शिकायतकर्ता को दुबारा witness box में बुलाने की दरखास्त देता है ताकि accused उसका cross examination कर सके और अपने पक्ष के Witness और evidence कोर्ट के समक्ष लाने की request करता है कोर्ट ऐसी request मान लेता है ताकि accused को अपनी बात साबित करने का पूरा मौका मिले

3.      Evidence पूरा होने के बाद कोर्ट दोनों पक्षो की arguments सुनता है और जजमेंट देता है यदि accused को सजा होती है तो जेल भेज दिया जाता है और यदि accused बरी होता है तो उससे section 437-A का bail बांड लेके बरी कर देते है   

नोट- section 138 यानि चेक bounce के मामलो में शिकायतकर्ता को अपनी हर बात beyond reasonable doubt साबित करनी होती है केवल चेक अपने पास होने पर और शिकायत करने से ही case नहीं जीता जा सकता 


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

sigma-2

Categories

Unordered List

[blogger][disqus][facebook]

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.

Mutual Divorce vs Contested Divorce-हिन्दू विवाह अधिनियम- HINDU MARRIAGE ACT, 1955

हिन्दू विवाह अधिनियम- HINDU MARRIAGE ACT, 1955 Mutual Consent Divorce vs Contested Divorce Mutual Divorce-Contested Divorce-hin...

Formulir Kontak

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Labels

Categories

Business

Video Of Day

Ads

Recent

Home Ads

Random Posts

Find Us On Facebook

Social

Comments

Sponsor

test

Sponsor

ads

Popular